Bihar Congress में कलह: Sadaqat Ashram में जमकर हंगामा, एक-दूसरे पर फेंकी कुर्सियां | वनइंडिया हिंदी

2021-01-12 355

Huge ruckus broke on Tuesday during Congress in-charge Bhakta Charan Das’ meeting with party workers in Patna. According to news agency ANI, the party workers were angry over the defeat of Congress in Bihar elections as well as the ticket distribution.

कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास की उपस्थिति में किसान प्रकोष्ठ की बैठक चल रही थी। हॉल में किसान प्रकोष्ठ के सभी नेता मौजूद थे। मंच पर किसान नेताओं को सुनने के लिए प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा विधायक दल के नेता अजीत शर्मा समेत सभी कार्यकारी अध्यक्ष बैठे थे। इसी दौरान किसान प्रकोष्ठ के नेता राम कुमार शर्मा ने मंच से बोलने की इच्छा जताई। इस दौरान दूसरे गुट के लोगों ने उन्हें बैठने को कहा। बात और तकरार इस कदर बढ़ी की हॉल के अंदर मारपीट तक हो गई।

#BiharCongress #SadaqatAshram #BhaktCharanDas

Videos similaires